कश्मीर में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं और पत्थरबाजी की घटनाओं में इस साल अब तक 20 पुलिसकर्मियों सहित 41 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और 907 अन्य घायल हो गए।
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस साल के पहले छह महीनों में आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 17 सेनाकर्मी, 20 पुलिसकर्मियों और 20 सीआरपीएफ कर्मियों सहित 39 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं। साथ ही 96 अन्य लोग घायल हुए हैं।
अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इनमें से 28 सैन्य कर्मियों, 31 सीआरपीएफ और 37 पुलिसकर्मी आतंकवाद से संबंधित घटनाओं का सामना करते हुए घायल हो गए थे।
वहीं पत्थरबाजी की घटनाओं के दौरान दो सीआरपीएफ अधिकारियों की मौत हुई थी और 811 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।
और पढ़ें: मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से हाथ मिलाना पीड़ादायक रहा : महबूबा मुफ्ती
उन्होंने बताया कि 6 महीने के अंदर हुई पत्थरबाजी की 734 घटनाओं में 592 पुलिसकर्मी और 219 सीआरपीएफ के जवान घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इन घटनाओं में 117 आतंकवादियों और 32 नागरिकों की भी मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में 25 नागरिक मारे गए हैं और 54 अन्य घायल हुए, जबकि कानून व्यवस्था बनाए रखने की घटनाओं में 7 नागरिक मारे गए और 63 अन्य लोग घायल हुए हैं।
और पढ़ें: कर्नाटक: किसानों के 49,000 करोड़ रुपये की कर्जमाफी का आदेश जल्द होगा पारित
Source : News Nation Bureau