जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने 7 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस खबर की पुष्टि की है। बीएसएफ ने बताया कि कठुआ के हीरानगर सेक्टर में सुबह करीब साढ़े 9 बजे पाकिस्तान आर्मी ने गोलीबारी शुरू की थी। जिसके बाद भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। बीएसएफ की इस जवाबी कार्रवाई में 3 पाकिस्तानी रेंजर्स घायल भी हुए हैं।
हालांकि पाक आर्मी के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने कहा है कि पाकिस्तान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब दिया है।
जम्मू रेंज के बीएसएफ आईजी डीके उपाध्याय ने कहा, शुरुआत उन्होंने की, जवाब उनको उन्हीं की भाषा में मिल गया। दुस्साहस ना करे तो बेहतर है। पाक आर्मी और BSF की फायरिंग में एक कॉन्सटेबल गुरुनाम सिंह घायल हुए हैं। जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पाकिस्तान ने हीरानगर में गुरुवार को भी फायरिंग की थी। फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश हुई थी, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया था। आपको बता दें की नियंत्रण रेखा (LoC) पार सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान सीमा पर लगातार सिजफायर का उल्लंघन कर रहा है।
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर: BSF की कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर
- पाकिस्तान का किसी भी नुकसान से इनकार
- बीएसएफ के एक कॉन्सटेबल भी घायल, स्थिति गंभीर