जम्मू-कश्मीर: CRPF के बस पर पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया, 5 जवान हुए थे घायल

सीआरपीएफ के बस पर पत्थरबाजी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग बस पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: CRPF के बस पर पत्थरबाजी का वीडियो सामने आया, 5 जवान हुए थे घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बस पर गुरुवार को पत्थरबाजों ने हमला किया।

सीआरपीएफ के बस पर पत्थरबाजी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग बस पर पत्थर फेंकते दिख रहे हैं।

इस बस में सीआरपीएफ के कई जवान सवार थे। सीआरपीएफ पर आरोप लगाया कि बस ने एक मोटरसाइकिल को धक्का दिया था। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

पथराव के चलते सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसएचओ समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 5 सुरक्षाकर्मी और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और वहां से बचकर निकलने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद इलाके में कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

पुलिस ने बताया कि पथराव में सभी सुरक्षाकर्मी आंशिक रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

और पढ़ें: आतंकियों ने की राइजिंग कश्मीर के संपादक की गोली मारकर हत्या

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir kashmir Ramban Stone Pelting CRPF banihal CRPF bus
Advertisment
Advertisment
Advertisment