जम्मू-कश्मीर में लगातार ही सेना और सुरक्षाबल आतंकियों को खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान सेना को बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश के हंदवाड़ा में सेना ने आतंकियों के छुपने की जगह को ढूंढ निकाला है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में आतंकी गतिविधियां बढ़ गई हैं। इसलिए सेना हर संदिग्ध जगह पर तलाशी ले रही है। इसी बीच हंदवाड़ा के पास सेना को एक कैंप मिला जहां पर आतंकी छुपा करते हैं।
इस कैंप में सेना को कई आधुनिक हथियार मिले हैं। जिनमें भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, गोला बारूद, और एयरक्राफ्ट गन शामिल है।
बता दें कि रविवार सुबह से ही आतंकियों ने दो जगह पर सुरक्षाबलों पर हमला किया है। इसमें पहला उरी में हुआ जिसमें एनकाउंटर अब भी जारी है। यहां सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। वहीं दूसरा हमला ग्रेनेड से बारामुला के सोपोर में किया गया।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल
Source : News Nation Bureau