श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों ने सेना के एक जवान को दो ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जवान की तैनाती जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास है।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि जब सेना के जवान के सामान की चेकिंग की गई तब उसमें से ग्रेनेड निकला। पुलिस ने बताया कि उस समय वह दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाला था।
ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पूछताछ के दौरान जवान ने कहा कि ये ग्रेनेड उन्हें एक अफसर ने दिया है। हालांकि पुलिस को इस बात को लेकर काफी संदेह है।
इसे भी पढ़ेंः उधमपुर में बोले पीएम मोदी, जम्मू कश्मीर का विकास करके पाकिस्तान को दिखाना है, जानिए भाषण की 10 बड़ी बातें
गिरफ्तार जवान दार्जिलिंग का रहने वाला है। सेना ने बताया है कि उसने ग्रेनेड ले जाने के बात स्वीकार की है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इसका नदी में ब्लास्ट कर मछली पकड़ने में इस्तेमाल करने वाला था।
इसे भी पढ़ेंः बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के खिलाफ पत्थरबाजी, 3 की मौत, 63 जवान घायल
Source : News Nation Bureau