जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से यह जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर तथ्यों की जांच कर रही है. फ़िलहाल ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में 48 घंटे चली मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि पांच जवान शहीद हो गए. इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई. आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई. मुठभेड़ में सात अन्य सुरक्षा कर्मी भी घायल हुए हैं.
और पढ़ें: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर की मौत की खबर: रिपोर्ट
14 फरवरी को जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था. इस फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.
Source : News Nation Bureau