Advertisment

BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग, सीमा पर शांति बनाए रखने का दिया भरोसा

भारत और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। भारत के बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हुी फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को ये भरोसा दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
BSF और पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग, सीमा पर शांति बनाए रखने का दिया भरोसा
Advertisment

भारत और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता जताई है। भारत के बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच हुी फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को ये भरोसा दिया है।

सुचेतगढ़ सेक्टर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दोनों पक्षों की बैठक में रोज़मर्रा की स्थिति के प्रबंधन को लेकर बैठक हुई है।

बीएसएफ ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति और सद्भाव बनाए रखने पर जोर देते हुए बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से सहयोग करने की मांग की जिसे उन लोगों ने मान लिया है... बैठक सद्भावपूर्ण माहौल के साथ खत्म हुई।'

बीएसएफ की तरफ से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी पीएस धीमन के नेतृत्व में 9 अधिकारी शामिल हुए। पाकिस्तान की तरफ से सियालकोट में सेक्टर कमांडर ब्रिगेडियर अमजद हुसैन के नेजृत्व में 11 अधिकारी शामिल हुए।

और पढ़ें: पीएम मोदी का कनाडा को कड़ा संदेश, कहा, अलगाववाद नहीं होगा बर्दाश्त

पिछले महीने से बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच ये दूसरी बैठक है। इससे पहले 25 जनवरी को दोनों देशों के बीच बैठक हुई थी। पाकिस्तान की तरफ से इस बैठक मांग की गई थी। इस बैठक में बीएसएफ ने पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी में मारे गए दो सैनिकों का मुद्दा उठाया था। इसके अलावा पाकि्तान की तरफ से बिना उकसावे के हो रही फायरिंग पर भी कड़ा विरोध दर्ज किया था।

और पढ़ें: LG से मिले केजरीवाल, कहा- बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं अधिकारी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir pakistani rangers BSF FLAG MEETING
Advertisment
Advertisment
Advertisment