जम्मू और कश्मीर में पुंछ जिले के कृष्णाघाटी इलाके में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार सुबह सीजफायर उल्लंघन किया।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास पुंछ जिले में ऑटोमेटिक मोर्टार से भारी गोलीबारी की। इस हमले का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दोनों तरफ से करीब 7:40 बजे से गोलीबारी जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस सीजफायर उल्लंघन में अब तक 4 जवान घायल हो गए हैं। इस हमले में लेफ्टिनेंट कल्मपुट्टी भार्गव, नैब सूबेदार विकास मोतीलाल, सूबेदार सकुंद्य समीर काशीनाथ, सूबेदार महल्य विकास मोतीलाल और सिपाही मस्तपुरे सुभम घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि रविवार को सेना का आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दैरान पाकिस्तान ने पुंछ में सीजफायर उल्लंघन किया था।
आपको बता दें कि इस हफ्ते में अब तक यह दूसरी बार पाक द्वारा सीजफायर किया गया है।
वहीं, इससे पहले 18 मार्च को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर के आवासीय इलाके में पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी व अन्य दो लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर बरसाई गोलियां, दामाद को किया अगवा
Source : News Nation Bureau