जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की है। सीएम महबूबा ने बातचीत के जरिए समस्या का हल निकालने पर जोर दिया।
महबूबा ने विधानसभा में बोलते हुए कहा, ' मीडिया के एक बड़े धड़े ने ऐसा माहौल बना दिया है कि यदि पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की जाएगी तो उसे एंटी-नेशनल का तमगा दे दिया जाएगा। पर मेरा मानना है कि युद्ध नहीं बातचीत ही एकमात्र समाधान है। कश्मीर के लोग पीड़ित हैं।'
महबूबा ने कहा,' इस बात पर कोई हैरानी नहीं होगी कि अगर आज के समय में अटल जी ने लाहौर तक बस ले जाने की बात की होती तो इन मीडिया घरानों ने उन्हें भी एंटी-नेशनल घोषित कर दिया होता।'
यह भी पढ़े: श्रीनगर: सुंजवान के बाद करन नगर में CRPF कैंप पर हमला, लश्कर-ए-तैयबा ने ली जिम्मेदारी, 1 जवान शहीद
महबूबा ने कहा कि हमने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ जितने भी युद्ध लड़े सभी जीते हैं, लेकिन आज भी बातचीत के अलावा कोई और विकल्प नहीं है। कश्मीरी नागरिकों और सेना के जवानों की मौत रुकनी चाहिए।'
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में दो बार सेना के कैंप पर आतंकी हमले के बाद भी सीआरपीएफ के हेडक्वॉर्टर के पास मुठभेड़ जारी है। इन हमलों में सेना के जवान सहित स्थानीय नागरिक भी मारे गए हैं।
यह भी पढ़े: शोपियां फायरिंग केस: SC ने मेजर के खिलाफ दायर FIR पर लगाई रोक, केंद्र और राज्य को भेजा नोटिस
Source : News Nation Bureau