जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को राज्य में विकास के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की है।
गौरतलब है कि राज्य में आतंकी गतिविधियां विकास के रास्ते में रोड़ा बनते रहे हैं, साथ ही पत्थरबाजी की घटनाएं भी इसमें बड़ी वजह बनकर उभरी हैं।
राज्य सरकार पत्थरबाजी के पहले अपराधियों को छोड़ने का निर्णय ले सकती है, इसके लिए इस मीटिंग में कवायद की जा सकती है।
6 फरवरी कृषि मंत्री गुलाम नबी लोन हंजुरा ने गृहमंत्री का पक्ष रखते हुए कहा था कि पहली बार पत्थरबाजी के केसों को रद्द करने के लिए सरकार ने हामी भरी है। यह सभी केस पहली बार पत्थरबाजी में नामित लोगों के लिए हैं जो कि 2008-2017 तक के लिए कहा गया है। इसमें 530 केस दर्ज किए गए हैं।
सरकार की बनाई हुई कमेटी की सिफारिशों पर इसे लागू किया जाएगा।
और पढ़ें: बेटे ने पिता की गर्दन काटी, फिर फेवीक्विक से की जोड़ने की कोशिश
और पढ़ें: गोविंदपुरी इलाके में मिला पति-पत्नी का शव, बच्चा न होने से थे परेशान
Source : News Nation Bureau