जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों से निपटने के लिए CRPF ने तैयार की महिला कमांडो की टीम

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सीआरपीएफ ने कमर कस ली है। पत्थरबाजों से निपटने के लिए सीआरपीएफ ने महिला कमांडो की टीम तैयार की है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों से निपटने के लिए CRPF ने तैयार की महिला कमांडो की टीम

सीआरपीएफ महिला कमांडो की टीम (फोटो: ANI)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कमर कस ली है। पत्थरबाजों से निपटने के लिए सीआरपीएफ ने महिला कमांडो की टीम तैयार की है।

गौरतलब कि जम्मू-कश्मीर में सेना और पुलिसकर्मियों के खिलाफ पत्थरबाजी में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल होती है इसे देखते हुए सीआरपीएफ ने यह टीम तैयार की है।

इन महिला कमांडो को काफी सख्त प्रशिक्षण दी गई है जिसमें आंखों पर बंधी पट्टी के साथ रात के समय तैनाती और किसी तरह की खराबी होने पर एक मिनट में हथियारों को मरम्मत करने तक शामिल है।

हालिया दिनों में कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों को लगातार पत्थरबाजी की घटनाओं का सामना करना पड़ा है।

इससे पहले नारबल इलाके में 7 मई को पत्थरबाजी की घटना में चेन्नई के एक पर्यटक की मौत हुई थी। वहीं दो मई को शोपियां जिले के जवूरा में स्कूली बच्चों से भरी बस पर पत्थरबाजों ने हमला किया था।

बता दें कि इससे पहले सीआरपीएफ पत्थरबाजों से निपटने के लिए पैलेट गन और प्लास्टिक की गोलियों का इस्तेमाल कर चुकी है।

और पढ़ें: रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद, MLA ने परिजन से कहा- धन्यवाद बोलिए

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir kashmir Stone Pelting CRPF Stone Pelters CRPF women commandos
Advertisment
Advertisment
Advertisment