घाटी चुनाव- 370 का राग अलापने वालों की हार कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला डीडीसी चुनाव हुआ है. इस चुनाव में जम्मू कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 280 सीटों में बीजेपी ने 75 सीटों पर अपना परचम लहराया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद पहला डीडीसी चुनाव हुआ है. इस चुनाव में जम्मू कश्मीर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 280 सीटों में बीजेपी ने 75 सीटों पर अपना परचम लहराया है. घाटी में भी पहली बार बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली है. 370 प्रेमी ग्रुप गुपकार से ज्यादा वोट बीजेपी को मिले हैं. जबकि नेशनल कांफ्रेंस को 67, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीटें मिली हैं. गुपकर गठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. घाटी चुनाव- 370 का राग अलापने वालों की हार कैसे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • लोकतंत्र की वजह से ये जीतकर आए हैं : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • ये जिला परिषद का चुनाव था : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हमलोग वहां पर मजबूती से लड़े, हमारा अच्छा प्रदर्शन रहा है : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बीजेपी ने 7 दीवारों को भेद कर भी घाटी में कमल खिला दिया : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • ये लोग बीजेपी के डर से मिलकर चुनाव लड़े : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • बीजेपी जम्मू-कश्मीर में सरकार भी बनाएगी : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • गुपकार गैंग पर लोगों को भरोसा नहीं है : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जम्मू-कश्मीर में एक व्यक्ति भी मुझे नहीं कहा कि हमें 370 वापस चाहिए : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जम्मू-कश्मीर की जनता बिजली, पानी, रोजगार आदि मांग रही है : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • अगर 7 पार्टी भी मिलकर बीजेपी नहीं रोक पाई तो वहां के लोगों ने गुपकार गैंग को नकारा दिया है : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • 370 को दफना दिया गया है, अब ये कभी वापस नहीं आएगा : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • जम्मू-कश्मीर में तीन परिवार ने राज किया, अब लोगों को गुमराह करना बंद कीजिए : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • जम्मू-कश्मीर के आवाम की शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने लोकतंत्र में विश्वास किया : शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • गुपकार गैंग पहले से ही एक थे, तभी तो ये लोग मिलकर जनता के पैसे को खाते थे : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • अब ये लोग जम्मू-कश्मीर की जनता का पैसा नहीं खा पाएंगे : अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • अब जनता के पैसों को विकास के कार्यों में लगाना होगा: अवनीजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • 5 अगस्त को लिए गए फैसले के बाद ये डीडीसी चुनाव हुआ है : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • 370 हटने के बाद आपलोग डीडीसी चुनाव लड़े हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • इनको गैंग न कहा जाए तो क्या कहा जाए : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा था कि पत्थरबाज वतन के लिए काम कर रहे हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • ये चुनाव जिलों के विकास के लिए कराए गए हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • ये लोग लोकतंत्र की प्रक्रिया में घुसकर बर्दाद करते हैं, इन्हें अब चुनाव से बाहर रखना चाहिए : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर 
  • जम्मू-कश्मीर में सबका यह मानना है कि चुनाव जम्मू-कश्मीर की समस्या का हल नहीं है : इरफान हफीज लोन, विजयी उम्मीदवार (निर्दलीय)
  • आर्टिकल 370 खत्म करना यहां के आवाम को कबूल नहीं है : इरफान हफीज लोन, विजयी उम्मीदवार (निर्दलीय)
  • 5 अगस्त का फैसला जम्मू-कश्मीर के आवाम को स्वीकार नहीं है, हम इसे लेकर रहेंगे : इरफान हफीज लोन, विजयी उम्मीदवार (निर्दलीय)
  • हमें आर्टिकल 370 वापस दीजिए : इरफान हफीज लोन, विजयी उम्मीदवार (निर्दलीय)
  • आर्टिकल-370 पर फैसला लेने पहले जम्मू-कश्मीर के आवाम से क्यों नहीं पूछा गया : इरफान हफीज लोन, विजयी उम्मीदवार (निर्दलीय)
  • डीडीसी चुनाव में गुपकार जीतकर आया है : हसनैन मसूदी, सांसद, नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • ये गुपकार गठबंधन चुनाव को लेकर नहीं बना है, ये पहले ही बना था : हसनैन मसूदी, सांसद, नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • आज जम्मू-कश्मीर ने दिखा दिया कि हम भारत के लोकतंत्र में विश्वास करते हैं : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक 
  • देशहित में राजनीति का कोई महत्व नहीं रहता है : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक 
  • डीडीसी चुनाव में जम्मू-कश्मीर की जनता ने जो विश्वास दिखाया, उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए : इफ्तिखार मिसगर, राजनीतिक विश्लेषक 
  • महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया है : ललित अंबरधर, कश्मीरी कार्यकर्ता 
  • आर्टिकल-370 की वजह से कश्मीर में छोटा पाकिस्तान बन रहा था : ललित अंबरधर, कश्मीरी कार्यकर्ता 
  • ये लोग कश्मीर के लोगों को भड़काते थे : ललित अंबरधर, कश्मीरी कार्यकर्ता 
  • 5 अगस्त को पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से 370 हटाकर ऐतिहासिक फैसला लिया था  : ललित अंबरधर, कश्मीरी कार्यकर्ता 
  • अब जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं : ललित अंबरधर, कश्मीरी कार्यकर्ता 
  • भाजपा जम्मू और कश्मीर में क्यों हारी : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बीजेपी को मुस्लिम से नफरत है, इसलिए बीजेपी हारी है : माजिद हैदरी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • जम्मू का युवा हमेशा से पीछे रहा, क्योंकि इसका सबसे बड़ा कारण था आर्टिकल 370 : अभिषेक गुप्ता, जम्मू, दर्शक
  • महबूबा मुफ्ती के पास आखिर पैसा कहां से आया : अभिषेक गुप्ता, जम्मू, दर्शक
  • जब से 370 हटा, उसके बाद से कोई पत्थरबाजी नहीं हुई : अभिषेक गुप्ता, जम्मू, दर्शक
  • अब धर्म और तृष्टिकरण की रजनीति खत्म हो गई है : सूरज तिवारी, प्रयागराज, दर्शक
  • आर्टिकल- 370 हटने की वजह से घाटी में कमल खिला है : सूरज तिवारी, प्रयागराज, दर्शक

Source : News Nation Bureau

BJP congress NC Gupkar declaration ddc election Jammu kashmir Elections
Advertisment
Advertisment
Advertisment