जम्मू-कश्मीर: कैबिनेट फेरबदल से पहले डिप्टी सीएम निर्मल सिंह की छुट्टी, कविंदर गुप्ता को मिलेगी कमान

जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में बड़ी फेरबदल से पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिंह के बाद बीजेपी के कविंदर गुप्ता राज्य के अगले डिप्टी सीएम होंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: कैबिनेट फेरबदल से पहले डिप्टी सीएम निर्मल सिंह की छुट्टी, कविंदर गुप्ता को मिलेगी कमान

जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री के साथ उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर की गठबंधन सरकार में बड़ी फेरबदल से पहले राज्य के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सिंह के बाद बीजेपी के कविंदर गुप्ता राज्य के अगले डिप्टी सीएम होंगे। गुप्ता फिलहाल जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर हैं।

सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, जिसमें नए चेहरों को जगह दी जाएगी। 

राज्यपाल एन एन वोहरा की ओर से कार्यक्रम के लिए मंत्रियों, विधायकों और मीडिया को औपचारिक निमंत्रण भेजा जा चुका है।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को राज्यपाल द्वारा दोपहर में राजभवन के बजाय कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाई जाएगी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीपीपी) सूत्रों के अनुसार, पार्टी से किसी नए चेहरे को मंत्रि-परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा।

वित्तमंत्री हसीब द्राबू के निकाले जाने के बाद से रिक्त एक पद को अब सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों से नहीं भरा जाएगा।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) गठबंधन की सरकार है।

गठबंधन के तहत ही बीजेपी के निर्मल सिंह को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया था, जबकि महबूबा मुफ्ती राज्य की मुख्यमंत्री बनीं।

गौरतलब है कि अप्रैल के दूसरे हफ्ते में महबूबा मंत्रिमंडल से बीजेपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था, जिसके बाद से ही मंत्रिमंडल में बड़ी फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे।

कठुआ मामले में सियासी विवाद के बाद बीजेपी के दो मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था।

इसके बाद कैबिनेट में फेरबदल का हवाला देते हुए पार्टी ने सभी मंत्रियों को इस्तीफा सौंपने को कहा था।

कठुआ गैंग रेप के आरोपियों के समर्थन में निकाली गई रैली में शामिल होने पर बीजेपी के मंत्री लाल सिंह और चंदर प्रकाश गंगा को इस्तीफा देना पडा था।

और पढ़ें: अंतरिक्ष से भारत पर नजर रखने के लिए 5 अरब डॉलर फूंकेगा पाकिस्तान

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है
  • सिंह के बाद कविंद्र गुप्ता को राज्य का नया उप-मुख्यंत्री बनाया जाएगा

Source : News Nation Bureau

Jammu Kashmir News Mehbooba Mufti Nirmal Singh Kavinder Gupta Jammu Kashmir Deputy CM BJP Deputy CM
Advertisment
Advertisment
Advertisment