जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार देर सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक मेजर समेत दो जवान शहीद हो गए। वहीं कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
पुलिस ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, 'कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के हमले में एक अधिकारी समेत दो सेना के जवान शहीद हो गए।' आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
दक्षिण कश्मीर के शोपियां के जोएपोरा में देर रात करीब दो बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया। इसी दौरान 2 जवान शहीद हो गये। जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
वहीं दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुऱक्षाबलों ने मुठभेड़ में 2 आतंकियों को मार गिराया। कुलगाम के एसएसपी श्रीधर पाटिल ने कहा, 'हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया गया है। दोनों कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं।' सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल ने 3 हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस ने कहा कि मारे गये आतंकियों में एक बैंक कैश वैन लूट में शामिल था। आपको बता दें की एक मई को आतंकियों ने पुलवामा कैश वैन लूट लिया था और पांच पुलिसकर्मी और दो बैंक गार्ड की हत्या कर दी थी।
आपको बता दें की सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की धड़-पकड़ के लिए बड़े स्तर पर अभियान चला रहे हैं। पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को मार गिराया था। दुजाना पर 15 लाख रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया। पुलिस के मुताबिक, दुजाना 2012 से दक्षिणी कश्मीर में सक्रिय था।
और पढ़ें: चीन के दावे को भारत ने खारिज किया, डाकोला से नहीं हटे हैं भारतीय जवान
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
- शोपियां में आतंकियों ने सेना पर किया हमला, मेजर समेत एक जवान शहीद, दो जवान घायल
- कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, हथियार बरामद
Source : News Nation Bureau