उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल भी घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश शनिवार शाम को की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इसके बाद शुरू हुए मुठभेड़ में 2 भारतीय जवान भी शहीद हो गए।
सेना से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, 'एक ऑपरेशन में दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है। यह ऑपरेशन अब भी जारी है।'
इलाके में सर्च अभियान चलाकर आतंकियों की सघन खोजबीन की जा रही है। पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ ऐसे मुठभेड़ होते रहे हैं। पिछली 15 मई को भी सेना ने कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंकवादी मार गिराए गए। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा में हंदवारा तहसील के वारपोरा वन क्षेत्र में हुई थी।
इस बीच एक नए घटनाक्रम के तहत कश्मीर में एक पुलिसकर्मी चार सेल्फ लोडिंग राइफल और अन्य हथियारों के साथ फरार हो गया है। इस घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार है।
HIGHLIGHTS
- नौगाम में LOC के पास आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश
- सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में दो आतंकी ढेर, दो भारतीय जवान भी हुए शहीद
- शनिवार की शाम आतंकी कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश