जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और आतंकियों को सफाया करने के लिए सीआरपीएफ और बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन क्लीन अभियान चलाया जा रहा है. सुरक्षाबल आतंकियों को तलाश कर ढेर करने में जुटी है. इसी कड़ी में राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है. नारला गांव में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को मार गिराया. हालांकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य जख्मी हो गए. मुठभेड़ के दौरान 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल भारतीय सेना के डॉग ''केंट'' की भी मौत हो गई. छह साल की मादा लैब्राडोर डॉग ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान उसे गोली लगी. मृतक डॉग केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रहा था. इसी दौरान उसको गोली लग गई. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक सुदूर गांव में मंगलवार को छापेमारी करने गए सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं.
Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...
Source : News Nation Bureau