Advertisment

जम्मू-कश्मीर: महबूबा सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 7वां वेतन लागू

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है, जो जनवरी 2016 से प्रभावी होगा।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: महबूबा सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, 7वां वेतन लागू

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फोटो: IANS)

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर अपनी मुहर लगा दी है, जो जनवरी 2016 से प्रभावी होगा।

Advertisment

सातवां वेतन लागू होने के बाद राज्य के कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होगी जो कि अप्रैल महीने से दिया जाएगा।

राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के 5 लाख कर्मचारियों और पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व में राज्य कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया। वित्त मंत्री सैयद अल्ताफ बुखारी ने कहा, 'हमारे पास संसाधनों की कमी है, लेकिन माननीय मुख्यमंत्री ने प्रतिबद्धता जताई थी, जिसे हमने पूरा किया है।'

Advertisment

बुखारी ने कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के बाद राजकीय खजाने पर सालाना 4,201 करोड़ रुपये का बोझ आएगा, वहीं बकाया (एरियर) भुगतान पर 7,477 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा कि संशोधित वेतन स्केल के हिसाब से राज्य सरकार के कर्मचारी अप्रैल 2018 से लाभ उठा सकेंगे।

सूचना विभाग ने ट्वीट कर कहा, 'सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की सभी जरूरी अधिसूचनाएं जम्मू-कश्मीर के वित्त विभाग द्वारा शाम तक जारी कर दी जाएंगी।'

Advertisment

और पढ़ें: रेप के खिलाफ सरकार ने उठाया कदम, बेटों को बनाइये जिम्मेदार: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Mehbooba Mufti 7th Pay kashmir 7th Pay Commission
Advertisment
Advertisment