पुलवामा हमले पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 18 अलगाववादी नेताओं और 155 राजनीतिज्ञों की सुरक्षा वापस ली गई

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 18 अलगाववादी नेताओं और 155 राजनीतिज्ञों को मिली सुरक्षा को वापस ले लिया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पुलवामा हमले पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 18 अलगाववादी नेताओं और 155 राजनीतिज्ञों की सुरक्षा वापस ली गई

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर सरकार ने घाटी के 18 अलगाववादी नेताओं और 155 राजनेताओं व कार्यकर्ताओं को मिली सुरक्षा को वापस ले लिया है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीर घाटी में अलगाववादी नेताओं पर केंद्र सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. गृह विभाग के प्रवक्ता के अनुसार, ऐसा लग रहा है कि इन अलगाववादी नेताओं को सुरक्षा प्रदान कर राज्य की संसोधनों का दुरुपयोग हो रहा है जिसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.

जिन नेताओं की सुरक्षा कम या हटाई गई है उनमें एसएएस गिलानी, अगा सैयद मोसवी, मौलवी अब्बास अंसारी, यासीन मलिक, सलीम गिलानी, शाहिद उल इस्लाम, जफ्फार अकबर भट्ट, नईम अहमद खान, मुख्तार अहमद वाजा, फारूक अहमद किचलू, मसरूर अब्बास अंसारी, आगा सैयद अबुल हुसैन, अब्दुल गनी शाह और मोहम्मद मुसादिक भट्ट शामिल हैं.

नेताओं और कार्यकर्ताओं में जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है उनमें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी वाहिद पार्रा और पूर्व नौकरशाह शाह फैसल भी शामिल हैं.

इससे पहले 17 फरवरी को भी राज्य सरकार ने अलगाववादी नेताओं मीरवाइज उमर फारूक, प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल लोन, हाशिम कुरैशी और शबीर अहमद शाह की सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया था. शाह अभी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.

इससे पहले के फैसले के अनुसार, पांचों अलगाववादियों को दिए गए सशस्त्र गार्डों, वाहनों और दूसरी सुविधाओं वापस ले लिया गया.

और पढ़ें : पुलवामा के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, एलओसी पर कर रहा भारी फायरिंग, BSF दे रही करारा जवाब

सुरक्षा वापस लेने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हुर्रियत कांफ्रेंस ने कहा था कि उन्होंने कभी सुरक्षा नहीं मांगी थी. मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कांफ्रेस ने एक बयान में कहा था, 'सरकार ने खुद ही अलगाववादी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला लिया, जिसकी कभी मांग नहीं की गई.

बयान में कहा गया था, 'सुरक्षा वापस लेने के फैसले से न तो अलगाववादी नेताओं के रुख में बदलाव आएगा न हीं इससे जमीनी हालात पर कोई असर पड़ेगा.'

Source : News Nation Bureau

Modi Government jammu-kashmir जम्मू कश्मीर Pulwama Attack अलगाववादी नेता Separatist Leaders jammu kashmir politicians
Advertisment
Advertisment
Advertisment