जम्मू-कश्मीर में सीमापार पाकिस्तान से होने वाली गोलीबार में मारे गए आम नागरिकों की क्षति-पूर्ति के लिए केंद्र सरकार अब पैसे देगी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय राज्य सरकार के जरिए ऐसे लोगों के बर्बाद हुए घर और मारे गए लोगों के परिजनों को पैसा देगी। इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार को केंद्र सरकार फंड जारी करेगी।
गौरतलब है कि दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ते तनाव का असर सीमा पर देखा जा रहा है। आए दिन दोनों तरफ से भारी फायरिंग होती है जिसमें एलओसी और सीमा से सटे गांवों में जान-माल का बेहद नुकसान होता है।
लोगों के मारे जाने के साथ ही उनका घर भी बर्बाद हो जाता है और पालतू मवेशी भी मारे जाते हैं।
जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना ऑपरेशन ऑल आउट चला रही है लेकिन सीमा पार से पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों की घुसपैठ कराने से बाज नहीं आ रहे हैं।
और पढ़ें: OBC बैंक घोटाले में कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद समेत 13 पर केस दर्ज
यही वजह है कि सीमा पर भारतीय सेना को भी घुसपैठ रोकने के लिए दुश्मन की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देना पड़ता है।
रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गोलीबारी को लेकर कहा था कि अब समय आ गया है जब भारत-पाकिस्तान को बैठकर शांति के लिए बात करनी चाहिए वरना यहां खून बहता रहेगा।
और पढ़ें: बीवी ने मायके से आने में की देरी, बेटी को जिन्दा जलाया
Source : News Nation Bureau