जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकी हमले में 3 नागरिक की मौत, 30 घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकी हमले में 3 नागरिक की मौत हो गई और 7 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकी हमले में 3 नागरिक की मौत, 30 घायल

कश्मीर में सुरक्षाबल (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिकबल के जवान भी हैं।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी को निशाना बनाते हुए त्राल के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया।

पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार में मंत्री नईम अख्तर हमले के समय आसपास मौजूद थे। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। पुलिस ने कहा, 'दोपहर 11.45 बजे ग्रेनेड हमला हुआ।' 

पुलिस ने बताया, 'इस हमले में दो पुरूषों और एक महिला समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए। घायलों में पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान भी हैं।'

उन्होंने बताया, 'घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। तलाशी के लिए क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया है।'

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके को घेर लिया है। आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

और पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम बोले, भारत से निपटने के लिए कम दूरी के परमाणु हथियार तैयार

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir grenade-attack Pulwama Terrorist CRPF Tral Police party
Advertisment
Advertisment
Advertisment