जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के द्राबगम इलाके में सोमवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए आतंकी समीर टाइगर का मंगलवार को जनाजा निकाला गया। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस जनाजे में कई आतंकी शामिल हुए और खुलेआम एके-47 बंदूकें लहराई।
समीर टाइगर पर 10 लाख का ईनाम था और पूरा नाम समीर अहमद भट था। 30 अप्रैल को सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में सेना को इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी।
सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी ली तो आतंकियों ने सेना पर गोलियां चलाईं। इसके जवाब में सेना ने भी गोलियां चलाई। सेना ने इस दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया था हालांकि मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
इस एनकाउंटर से बौखलाए आतंकियों ने देर शाम तीन स्थानीय आतंकियों की हत्या कर दी थी।
धमकी दी, 24 घंटे में सेना ने ढूंढकर मार गिराया
आतंकी टाइगर ने एक वीडियो जारी कर सेना को धमकी दी थी कि अगर मां का दूध पिया है तो लड़ो। इस वीडियो के सामने आने के बाद 24 घंटे के अंदर ही सेना ने आतंकी को ढूंढ कर मार गिराया।
और पढ़ें: पुलवामा में सेना के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau