जम्मू-कश्मीर के स्वतंत्र विधायक शेख अब्दुल रशीद टेरर फंडिंग मामले में पूछताछ के लिये मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश हुये।
एनआईए अधिकारियों ने कहा कि राशिद सुबह 10.30 बजे के आसपास एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद खान को पूछताछ के लिए गुरुवार को समन भेजा।
राशिद ने पूछताछ से पहले मीडिया से बात की और कहा मेरे पास छुपाने जैसा कुछ भी नहीं जिसको लेकर मैं डरूं।
गौरतलब है कि रशीद का नाम जहूर वताली से पूछताछ के दौरान सामने आया, जिसे घाटी में आतंकवादी समूहों और अलगाववादियों को कथित रूप से पैसे देने के मामले में एनआईए ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें : कश्मीर टेरर फंडिंग मामला: एनआईए ने निर्दलीय MLA राशिद खान को भेजा समन
ऐसा पहली बार हुआ है कि एनआईए ने राज्य के एक विधायक को समन भेजा है। अब तक, अलगाववादी नेताओं और एक व्यापारी सहित 10 लोगों को एनआईए ने गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने 30 मई को अलगाववादी और अलगाववादवादी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया था जो कथित रूप से आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन, दुख़्तरान-ए-मिल्लत, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य संगठनों के गतिविधियों के साथ जुड़े हुए थें।
यह भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर: तीन आतंकी ढेर, मुठभेड़ खत्म, सर्च अभियान जारी
Source : News Nation Bureau