जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
गुरुवार को सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के करीब आतंकियों को मार गिराया गया। सूत्रों ने कहा, 'बुधवार देर रात बिमला पोस्ट के पास सुरक्षाबलों को आतंकियों की गतिविधियों पर नजर पड़ी थी। जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।'
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चला रहे हैं। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया।
10 जून को भी सेना ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया था।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, सेना की जवाबी फायरिंग
आतंकी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) का अक्सर इस्तेमाल करते हैं। हालांकि सीमा पर चौकस सुरक्षाबल आतंकियों की कोशिश को नाकाम करने में सफल होते हैं।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर घाटी में सक्रिय 258 आतंकियों की सुरक्षा बलों ने तैयार की सूची
कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जब पाकिस्तानी रेंजर्स कवर फायरिंग कर आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश करते हैं।
और पढ़ें: नासा ने दुनिया की सबसे छोटी सैटेलाइट 'कलामसैट' को किया लॉन्च
Source : News Nation Bureau