जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान एक आतंकी के मरने की ख़बर आई है।
पुलिस के मुताबिक मरने वाला आतंकी लशकर-ए-तैयबा संगठन का था।
इस बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार को कश्मीर के बांदीपुरा ज़िले में आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इस गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों की फ़ायरिंग में एक आतंकी को गोली लगी और वह घायल हो गया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को घायल हुआ पाकिस्तानी आतंकवादी हाजिन के खोश मोहल्ला में मंगलवार को मृत मिला। मरने वाला आतंकी लशकर-ए-तैयबा संगठन से ताल्लुक रखता था।'
बता दें कि सोमवार को बांदीपुरा ज़िले के हाजन स्थित मोल्लाहा गांव में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी के बाद उस इलाक़े में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान वहां कोई भी लाश नहीं मिली।
मंगलवार सुबह पुलिस को मालूम हुआ कि इस गोलीबारी में एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी घायल हुआ था जिसकी आज ही मृत्यु हो गई।
और पढ़ें- हिंद महासागर में नौसैनिक अभ्यास में शामिल होने के भारत के निमंत्रण को मालदीव ने ठुकराया : नेवी चीफ
दरअसल बोन मोहल्ला में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद इलाके में नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष का फायदा उठाकर अन्य आतंकवादी भाग निकले थे। घायल आतंकवादी का शव मंगलवार को बरामद हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, 'आतंकी की लाश पहले ही गांव पहुंच गई थी। इसलिए उनसे अनुरोध किया गया कि वे लाश सेना को सौंप दें।'
आगे उन्होंने कहा, 'हालांकि इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने उसका जनाज़ा निकालकर लाश को दफ़्ना दिया।'
इस मामले में पुलिस ने मारे गये आतंकी के बारे में विशेष जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। पुलिस उन लोगों की पहचान कर ही है जिसने प्रदर्शन शुरू किया और लोगों को भड़काया। जिससे कि उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर क़ानूनी प्रक्रिया शुरू की जा सके।
और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने राजौरी में किया सीजफायर उल्लंघन, सीमा पर भारी गोलीबारी
Source : News Nation Bureau