जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) से भारत में दाखिल हो रहे एक घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ढेर कर दिया।
पाकिस्तानी सेना की मदद से खास तौर पर सर्दी में घुसपैठिये जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश करते रहे हैं।
बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे पास इनपुट्स है की पाकिस्तान कोहरे की आड़ लेकर घुसपेठ करवाना चाहता है। बीएसएफ लगातार अलर्ट है और आज सुबह ही एक घुसपैठिये को मार भी गया। जो पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है।'
आपको बता दें कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर संघर्षविराम के उल्लंघन में बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान शहीद हो गये थे।
जवान की पहचान 173वीं बटालियन के आरपी हंजरी के रूप में हुई है। सूत्र के मुताबिक, सांबा और हरिनगर सेक्टर में जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ की ओर से भारी गोलीबारी गई।
और पढ़ें: चीन की सड़क निर्माण टीम अरुणाचल में घुसी, भारत ने जब्त किये उपकरण
Source : News Nation Bureau