जम्मू एवं कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पहले दो आतंकवादियों को मार गिराया और उसके बाद कनीरा गांव में पास के एक घर में छिपे एक अन्य आतंकवादी को ढेर कर दिया।'
अधिकारी ने कहा, 'शव घटनास्थल पर पड़े हुए हैं।'
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कनीरा गांव को घेर लिया।
और पढ़ें: महबूबा ने की भारत-पाक से अपील, जम्मू-कश्मीर के शांति के लिए बात करें दोनों देश
कुछ देर बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।'
बता दें कि इससे पहले 4 जनवरी को भी जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) से भारत में दाखिल हो रहे एक घुसपैठिये को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ढेर कर दिया।
और पढ़ें: कश्मीर में जवान ने खुद को मारी गोली, बारामूला जिले में थी तैनाती
Source : News Nation Bureau