पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में गश्त लगा रहे बीएसएफ के एक दल पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में बीएसएफ जवान तपन मंडल शहीद हो गए। तपन पश्चिम बंगाल के मुर्सीदाबाद के रहने वाले हैं।
बीएसएफ के डीआईजी धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि पाकिस्तान की फायरिंग के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है। दोनों के बीच में ये फायरिंग करीब आधे घंटे से भी ज्यादा देर चली है।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, 'आज सुबह करीब 9:30 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में अचानक बीएसएफ गश्ती दल पर गोलीबारी की।'
पाकिस्तान ने 31 अक्टूबर को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था, जिसमें एक लड़की घायल हो गई थी। पाकिस्तानी सेना ने खारी करमारा सेक्टर के चीता पोस्ट पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया।
26 अक्टूबर को भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था।
और पढ़ें: अनंतनाग में CRPF दस्ते पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल
Source : News Nation Bureau