पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में मंगलवार सुबह को सीजफायर का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन से अखनूर के केरी बट्टल इलाके में गोली लगने से एक आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सैनिकों की लगातार गोलीबारी से नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे स्थानीय इलाकों के लोग दूसरी जगहों पर पलायन करने को मजबूर हैं।
इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा से लगे गांवों और आउटपोस्ट को निशाना बनाया।
अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन में सीमा पर भारी मोर्टार भी दागे हैं। अरनिया सेक्टर में छह अन्य लोग घायल भी हुए थे।
अधिकारी ने कहा, भारतीय सेना भी एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तानी फायरिंग का लगातार जवाब दे रही है।
इससे पहले 18 मई को पाकिस्तान ने एलओसी से लगे आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था जिसमें एक बीएसएफ जवान सहित 5 लोग मारे गए थे।
और पढ़ें: सीमाई क्षेत्र में खनन की खबर को चीन ने किया खारिज
Source : News Nation Bureau