जम्मू-कश्मीर पर फारुक अब्दुल्ला के बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि भारत अगर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेना चाहता है तो उसे ऐसा करने से कोई रोक नहीं सकता।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वो क्षेत्र भारत का है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पाकिस्ता अधिकृत कश्मीर का हिस्सा इस्लामाबाद के पास पिछली सरकारों की गलतियों की वजह से हैं।
उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा, 'मैं कहता हूं पाकिस्तान-अधिकृत-कश्मीर भारत का हिस्सा है और पिछली सरकारों की गलतियों के चलते वो पाकिस्तान के पास रहा है। अगर हम पीओके वापस लेना चाहते हैं तो कोई हमें इसे वापस लेने से नहीं रोक सकता। यह हमारा अधिकार है।'
फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, PoK इनके बाप का नहींं, वो पाकिस्तान का हिस्सा है
मंत्री ने कहा कि भारत पाकिस्तान से अपनी सीमा वापस लेने का हरसंभव प्रयास करेगा।
यह बयान नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला के उस बयान के ठीक एक दिन बाद आया है जब उन्होंने कहा था, 'पाकिस्तान भारत को जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा जो उसके कब्जे में है उसे वापस लेने कभी नहीं देगा।'
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने इस विवाद को तब हवा दी जब उन्होंने कहा कि पीओके पाकिस्तान का है।
यह भी पढ़ें: 'टाइगर जिंदा है' का पैक-अप, सलमान खान ने शेयर किया 'रेस 3' का फर्स्ट लुक
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau