शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर पुलवामा के पुलिस लाइंस पर तीन आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इन्होंने पुलिस लाइंस के रहवासी इलाके पर हमला किया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।
शनिवार को दिन ढलने तक सीआरपीएफ और पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि यह एक फिदायीन हमला है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर शनिवार को हुए अभियान में मार गिराया गया विदेशी आतंकवादी अबू साद था।'
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमला, 8 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर
गौरतलब है कि शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
डीजीपी ने कहा कि इस हमले में सुरक्षाबलों ने 36 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
और पढ़ें: डेरा समर्थकों की गुंडई पर पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा
Source : News Nation Bureau