जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ सीआरपीएफ कैंप और पुलिस चौकियों पर सिलसिलेवार आतंकी हमला हुआ है।
महज चार घंटों के भीतर कश्मीर में आतंकियों ने सिलसिलेवार तरीके से हमला करते हुए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस चौकियों को निशाना बनाया। आतंकियों ने इस दौरान सुरक्षा बलों से चार रायफल भी लूट लिए।
पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन अल उमर मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। सबसे पहला हमला पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मौजूद सीआरपीएफ कैंप पर हुआ, जिसमें 9 जवान घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
दूसरा हमला अनंतनाग जिले के अचंदीपोरा में हाई कोर्ट के जज के घर पर हुआ, जहां आतंकियों ने फायरिंग करते हुए सुरक्षा बलों से चार रायफल छीन लिए। इस हमले में दो पुलिस वालों के घायल होने की सूचना है।
फिदायीन हमले के मकसद से घुसपैठ कर रहे थे उरी में मारे गए आतंकी: सेना
तीसरा हमला पुलवामा जिले के ही पदगामपोरा में सीआरपीएफ के कैंप पर हुआ, जिसमें आतंकियों ने कैंप को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड हवा में ही विस्फोट कर गया। इसके बाद आतंकियों ने पुलवामा जिले के ही एक पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें सुरक्षा बलों को मामूली चोटें आईं।
आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के पजलपोरा में 22 राष्ट्रीय रायफल्स के आर्मी कैंप पर गोली चलाई। हालांकि सेना के पलटवार और जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भागने में सफल रहे।
ताबड़तोड़ ग्रेनेड हमला और हथियार छीने जाने की घटना के बाद कश्मीर में हाई अलर्ट कर दिया गया है।
अमरनाथ यात्रा से पहले तेज हुई घुसपैठ की कोशिशें, तीसरी बार LoC पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ और पुलिस चौकियों पर सिलसिलेवार आतंकी हमला हुआ है
- सबसे पहले कश्मीर के त्राल इलाके में सीआरपीएफ कैंप पर आंतकियों ने ग्रेनेड से हमला किया है
- आतंकियों ने पजलपोरा में 22 राष्ट्रीय रायफल्स के आर्मी कैंप पर हमला किया
- हालांकि सेना के पलटवार और जवाबी कार्रवाई के बाद आतंकी भागने में सफल रहे
Source : News Nation Bureau