जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 10 नागरिक घायल

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बुधवार को 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह हमला अनंतनाग के बिजबेहरा में किया गया है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 10 नागरिक घायल

ग्रेनेड हमले में 6 लोग घायल (फोटो: IANS)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बुधवार को 10 लोग घायल हो गए। जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है।

पुलिस ने कहा कि यह हमला अनंतनाग के बिजबेहरा में की गई है। ग्रेनेड हमले के बाद पूरे इलाके में घेरा लगा दिया गया है।

पुलिस ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में गोरावान चौक के पास सुरक्षा बलों की गाड़ियों को निशाना बनाया था और भारी ग्रेनेड फेका गया।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया जिससे एक महिला सहित छह नागरिक घायल हो गए।'

पुलिस ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी की गई है।

अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान संघर्ष विराम घोषित करने के बाद यह पहला ऐसा हमला है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: युद्ध जैसी स्थिति के बीच सीमावर्ती गांवों से 40,000 लोगों का पलायन, अब तक 4 की मौत

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir grenade-attack kashmir militants attack Anantnag
Advertisment
Advertisment
Advertisment