जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह कश्मीरी पत्रकारों को मिल रही धमकियों और स्थानीय नागरिकों की हत्या के विरोध में सचिवालय तक मार्च निकाल रहे थे।
राशिद ने अपने समर्थकों के साथ श्रीनगर के मगरमल बाग इलाके से अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था।
पुलिस ने मार्च को रोका और राशिद व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
विधायक ने भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह को फटकार को भी लगाई। सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद कश्मीर पत्रकारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि पत्रकार गलत माहौल बना रहे हैं और उन्हें अपनी हदें तय करनी होंगी।
और पढ़ें: पूर्व VHP नेता तोगड़िया ने बनाया नया संगठन, कहा- टीम बदली है तेवर नहीं
Source : IANS