जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर शहर में रविवार को एक विशेष पुलिस अधिकारी ने सर्तकता दिखाते हुए आतंकियों द्वारा फेंके गए ग्रेनेड को (एसपीओ) वापस फेंक दिया। इस मुस्तैदी से उन्होंने अपने बाकी साथियों को बचा लिया।
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा के पास रविवार सुबह आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। सीआरपीएफ कैंप पर हुए इस हमले में एक जांबाज विशेष पुलिस अधिकारी ने ग्रेनेड को उठाया और फेंक दिया।
इससे बाकी सीआरपीएफ के जवान घायल होने से बच गए। हालांकि ग्रेनेड बाहर फेंकते ही फट गया और इसमें 2 साथी कर्मियों के साथ 4 स्थानीय लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर पूरी घाटी में आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल
और पढ़ें: पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
Source : News Nation Bureau