दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों की ओर से किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
साथ ही मीरवाइज उमर फारूक को भी नजरबंद कर दिया गया है। मलिक को श्रीनगर से हिरासत में लिया गया और 11 सितंबर तक के लिए सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक अलगाववादियों को कल दिल्ली जाने से रोकने के लिए मीरवाइज को नजरबंद किया गया है।
बता दें कि हुर्रियत नेता सईद अली शाह गिलानी पिछले कई सालों से नजरबंद हैं।
यह भी पढ़ें: 1993 मुंबई बम धमाका: अबु सलेम को उम्रकैद, ताहेर मर्चेंट और फिरोज खान को फांसी की सजा
दरअसल, अलगाववादी नेताओं ने एनआईए की ओर से हाल में उठाए गए कदमों के खिलाफ दिल्ली में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।
एनआईए हाल में टेरर फंडिग को लेकर एक्शन में है और पिछले कई दिनों से लगातार मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई दूसरे आरोपों को लेकर अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: जरूरत पड़ने पर दुबारा 'सर्जिकल स्ट्राइक' करने से पीछे नहीं हटेगा भारत: सेना
HIGHLIGHTS
- एनआईए के दिल्ली हेडक्वॉर्टर के सामने अलगाववादी नेताओं की प्रदर्शन की योजना
- एक दिन पहले ही हिरासत में यासीन मलिक, एनआईए की कार्रवाई से नाराज हैं अलगाववादी
Source : News Nation Bureau