जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपुरा में पत्थरबाजों ने एक स्कूलबस को अपना निशाना बनाया जिसमें एक छात्र घायल हो गया है।
घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने इलाके में पत्थरबाजों की खोज के लिये सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के समर्थकों में बौखलाहट देखी जा सकती है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सोमवार को मारे गए आतंकियों के विरोध में कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया था।
आए दिन सेना और सुरक्षा बलों पर अलगाववादियों के समर्थक पत्थरबाज़ी करते हैं लेकिन अब वो स्कूल बस को भी निशाना बना रहे हैं।
पत्थरबाजी में एक छात्र घायल हो गया है और उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।
छात्र के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को पत्थरबाजी में चोट लगी है, ये मानवता के खिलाफ है। ये किसी और का भी बेटा हो सकता था।
शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बस को घेर लिया और पत्थर फेंके। इस इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और उनकी खोज की जा रही है।
और पढ़ें: हिमाचल: अधिकारी हत्या मामले में बोले CM, कल सौपेंगे स्टेटस रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau