जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल भी हुए हैं।
रक्षा सूत्रों के अनुसार, आतंकी नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश में थे जिसे नाकाम कर दिया गया।
नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास कुपवाड़ा के सफावाली गल के नजदीक सोमवार सुबह शुरू हुई। दोनों तरफ से अब भी गोलीबारी जारी है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद किया है।
दो दिन पहले ही कुपवाड़ा में एक अन्य मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। जिसके पास भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद हुए थे। 11 जुलाई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एक और मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।
वहीं बीते शुक्रवार को अनंतनाग के शीरपोरा इलाके में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम पर आतंकवादियों ने फायरिंग की थी जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।
ज्यादा जानकारी आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।
और पढ़ें: जम्मू में भूस्खलन से सात लोगों की मौत और 33 घायल
Source : News Nation Bureau