जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। यह मुठभेड़ शनिवार रात को शोपियां जिले के बारबुग गांव में हुई थी।
जानकारी के अनुसार गांव में यह आतंकवादी एक घर में छिपे हुए थे। सूत्रों के मुताबिक सेना के अधिकारियों ने पकड़े गए आतंकवादी की पहचान आदिल हुसैन डार (17) के रूप में की है। यह शोपियां के चतरपुरा गांव का है।
यह अभियान शनिवार शाम करीब 5.30 बजे शुरू हुआ था। सेना के उत्तर कमान ने ट्वीट कर कहा, 'शोपियां में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक ने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।'
और पढ़ें: राजनाथ के दौरे के बीच अनंतनाग और शोपियां में आतंकी हमला
बारबुग में मारे गए आतंकवादी की पहचान तारिक बट के रूप में की गई है। वह आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा है।
बता दें कि देश के गृहमंत्री इस दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य के 4 दिन के दौरे पर हैं। यह दौरा शनिवार शाम से ही शुरू हुआ है। शनिवार शाम को ही आतंकियों ने सिलसिलेवार ढंग से दो जगह पुलिस और सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शोंपिया में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau