जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान समेत 4 की मौत

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा क्षेत्र में एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन से एक जवान समेत 4 की मौत हो गई है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आर एस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान समेत 4 की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा क्षेत्र में एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन से एक जवान समेत 4 की मौत हो गई है। इसमें 2 नागरिक भी शामिल हैं। इसके अलावा एक बीएसएफ जवान समेत छह नागरिक घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान रेंजर्स ने शुक्रवार को सुबह 4:30 बजे आररएस पुरा सेक्टर में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गई।

पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग में बीएसएफ की 192वीं बटालियन के 28 वर्षीय सीताराम उपाध्याय शहीद हो गए हैं।

सीजफायर को देखते हुए प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा से 3 किमी के क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। 

गौरतलब है कि जनवरी में आरएस पुरा सेक्टर में लगातार सीजफायर उल्लंघन के चलते लोगों को अपना घर छोड़ कर जाने को मजबूर होना पड़ा। 

बता दें कि रमजान के महीने को देखते हुए केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सभी सुरक्षा अभियानों पर रोक लगा दी है। 

सरकार ने यह फैसला घाटी और आस पास के इलाकों में शांति का माहौल देने के लिए किया गया है। वहीं घाटी के अंदर जरूरी होने पर सुरक्षा बल नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं।

लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद से सीमा पर लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: केंद्र सरकार ने रमजान के दौरान घाटी में सुरक्षा अभियानों पर लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

encounter kashmir jammu Ceasefire Violation RS Pura
Advertisment
Advertisment
Advertisment