जम्मू-कश्मीर के टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए लगातार केंद्र सरकार की कोशिशों के बीच अपराधियों के हौसले कमज़ोर नहीं पड़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में अस्पताल परिसर से अनजान लोग रात में एटीएम मशीन उड़ा ले गए। फिलहाल इस मामले में और ज़्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। राज्य में आतंकवादी गतिविधियों पर काबू पाने के लिए सरकार लगातार हवाला और पैसों के माध्यमों पर कड़ाई बरत रही है।
इसी सिलसिले में राज्य में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई जारी है। हाल ही में एनआईए ने टेरर फंडिंग के आरोपों में 9 लोगों को हिरासत में लिया था।
इन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार (22 नवंबर) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कश्मीर टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की कोर्ट ने 9 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 नवंबर को 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से करीब 37 करोड़ रुपये के अवैध नोट (500 और 1000 रुपये के प्रतिबंधित नोट) जब्त किए गए थे।
एनआईए आंतकवाद के वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) मामले में काफी समय से जांच कर रही है। इस मामले में वह पहले से ही कश्मीर के दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें अलगाववादी नेताओं और उनके संबंधी भी शामिल हैं।
इस सबके बीच राज्य में एटीएम मशीन गायब होने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हाल ही में (5 नवंबर को) राज्य के पुलवामा जिले में भी एटीएम की मशीन अनजान लोगों ने उड़ा ली थी। इस मामले में भी फिलहाल कुछ जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
यह भी पढ़ें: जया बच्चन को फिल्म स्क्रीनिंग में बुलाने से डरते हैं करण, बताई ये वजह...
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau