जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर रविवार को घुसपैठ का प्रयास विफल करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया गया. लेकिन, इस घटना में तीन जवान शहीद हो गए.रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के सुंदरबनी सेक्टर में सेना और भारी हाथियारों से लैस घुसपैठियों के एक समूह के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया जबकि तीन जवान शहीद हो गए.
बता दें कि कुलगाम जिले में रविवार को हुए एक विस्फोट में पांच नागरिकों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, विस्फोट लारू गांव में उस जगह हुआ,जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. इस मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर हो गए.
और पढ़ें : जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में 3 आंतकी ढेर, विस्फोट में 5 नागरिकों की मौत
Source : News Nation Bureau