नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में अचानक जमा रकम में आई तेजी के बाद इसमें गिरावट आने लगी है। नोटबंदी की मुहिम के बाद जन-धन खातों में करीब 75,000 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई थी।
8 नवंबर को सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य कर दिया था। इसके तत्काल बाद बैंक खातों में पुराने नोटों को जमा कराने में तेजी आई थी। 23 नवंबर तक जन-धन खातों में 72,843 करोड़ रुपये जमा हुए थे जबकि 9 नवंबर को इन खातों में जमा रकम 45,636 करोड़ रुपये थी।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब इन खातों में जमा होने वाली रकम में गिरावट आई है। 23 नवंबर के बाद के दो हफ्तों में इन खातों में कुल जमा रकम 74,609 करोड़ रुपये ही है।
जन-धन खातों में तेजी से रकम जमा होने के बाद मुरादाबाद की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि सरकार की नजर ऐसे खातों में है। पीएम मोदी ने कहा था, 'सरकार इन खातों में जमा रकम को खाताधारकों की आय मानने की घोषणा किए जाने के बारे में विचार कर रही है।'
HIGHLIGHTS
- नोटबंदी के बाद जन-धन खातों में अचानक जमा रकम में आई तेजी के बाद इसमें गिरावट आने लगी है
- नोटबंदी की मुहिम के बाद जन-धन खातों में करीब 75,000 करोड़ रुपये की रकम जमा हुई थी
Source : News Nation Bureau