अमेरिका ने नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा ट्रंप ऐसे नेता हैं जिन पर उन्हें पूरा भरोसा है।
राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एबे डोनाल्ड ट्रंप से मिलने वाले पहले नेता हैं। दोनों की मुलाकात में अमेरिका और जापान के सामरिक और व्यापारिक रिश्तों पर बात हुई। एबे ने ट्रंप के साथ हुई बैठक को बेहद शानदार बताया। हालांकि उन्होंने बैठक में हुई बातचीत के बारे में विस्तार से बताने से मना कर दिया।
एबे ने कहा, 'मैं मानता हूं कि दो देशों में भरोसे के बावजूद कोई गठबंधन नहीं काम कर सकता। आज की बैठक के बाद मैं यह कह सकता हूं कि ट्रंप वैसे नेता हैं जिन पर मुझे पूरा विश्वास है।' एबे और ट्रंप की मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई।
एबे और ट्रंप की मुलाकात इस लिहाज से अहम है कि चुनाव के दौरान ट्रंप की भाषणबाजी ने दुनिया के कई नेताओं को आशंकित कर दिया था। ट्रंप ने कहा था कि वह जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से अमेरिकी सैनिकों की तैनाती के बदले और अधिक पैसे की मांग करेंगे।
ट्रंप के इस बयान से जापान को बड़ा झटका लगा था। उत्तर कोरिया और चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप के इस बयान से जापान को बड़ा झटका लगा था।
HIGHLIGHTS
- जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे ने अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात
- डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौराए ऐसे कई बयान दिए थे, जिसे लेकर जाापान आशंकित था
Source : News State Bureu