हरियाणा के मुख्मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाट आरक्षण को लेकर धरना दे रहे लोगों से अपील की है कि वो बातचीत का रास्ता अपनाकर मसलों को हल निकाल सकते हैं।
जाट आरक्षण को लेकर धरना कर रहे लोगों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव डी एस डेसी की अध्यक्षता में दो बार चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि जो भी मसला है उसका हल वो बातचीत से निकालें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 मार्च को जाट आरक्षण को लेकर प्रदर्शन की घोषणा की गई है लेकिन उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया जाएगा।
धरने को देखते हुए राज्य में शांति व्यवस्था पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार से भी चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
और पढ़ें: मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
और पढ़ें: जेटली ने गोवा में BJP के दावे को सही ठहराया, कहा- कांग्रेस को शिकायत करने की आदत है
Source : News Nation Bureau