Advertisment

आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेता 20 मार्च को करेंगे दिल्ली का घेराव

नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के नेताओं और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच दिल्ली में प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
आरक्षण की मांग को लेकर जाट नेता 20 मार्च को करेंगे दिल्ली का घेराव
Advertisment

नौकरी में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के नेताओं और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर के बीच दिल्ली में प्रस्तावित बैठक रद्द हो गई है।

इसके बाद जाट नेताओं ने कहा है कि वो अपना आंदोलन जारी रखेंगे और 20 मार्च को दिल्ली का घेराव करेंगे। जाट समुदाय ने आरोप लगाया है कि खट्टर और उनकी सरकार अपने वादों से पीछे हट गई है।

जाट नेता यशपाल मलिक ने रोहतक में पत्रकारों से कहा कि बीजेपी सरकार जाटों में भ्रम फैलाकर उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश रच रही है।

उन्होंने कहा कि खट्टर, 'जाट नेताओं से मिले बिना शुक्रवार को दिल्ली से चंडीगढ़ लौट गए। मुख्यमंत्री के इस तरह से जाने से आंदोलन को जारी रखने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है।'

इस बैठक का ऐलान खट्टर सरकार के सर्वाधिक वरिष्ठ मंत्री राम विलास शर्मा ने पानीपत में गुरुवार को किया था। 29 जनवरी को शुरू हुआ जाट आंदोलन शुक्रवार को 48वें दिन भी जारी रहा।

हरियाणा सरकार ने गुरुवार को पानीपत में जाट नेताओं से बात की थी और इसे सकारात्मक बताया था। शर्मा ने इस बैठक में सरकार का प्रतिनिधित्व किया था और कहा था कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में नतीजे के निकलने के पूरे आसार हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रिपल तलाक़ के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर कैंपेन, 10 लाख़ मुस्लिम महिलाओं ने पेटिशन पर साइन कर कही- क़ानून में हो बदलाव

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने पहले ही ऐलान किया हुआ है कि वह अपने आंदोलन को 20 मार्च को दिल्ली तक ले जाएगी।

जाट नेताओं ने कहा है कि इस दिन दिल्ली में प्रवेश की सात जगहों पर डेरा डाला जाएगा और संसद परिसर में प्रदर्शन होगा।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने कर ली है 'शादी', फेसबुक पर शेयर की अपनी पत्नी की तस्वीर

मनोहर लाला खट्टर ने जाट आंदोलन पर कहा है कि, 'अगर जाट नेता मुझसे बात करना चाहते हैं, तो मैं हमेशा इसके लिए तैयार हूं। हालांकि कल मेरे कार्यक्रम तय हैं, फिर भी मैं यशपाल मलिक और जाट नेताओं से कल दिल्ली में या चंडीगढ़ में या सोनीपत में मिलने के लिए तैयार हूं।'

Source : IANS

Manohar Lal Khattar Panipat Jat Reservation Jat Agitation
Advertisment
Advertisment