जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों के लिए 46 सालों के बाद पहली बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।
देश में छात्रों के मुखर आवाज के लिए प्रसिद्ध जेएनयू में यह समारोह अगले महीने 8 अगस्त को आयोजित होने जा रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'आपको सूचित किया जाता है कि जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 8 अगस्त 2018 को आयोजित किया जाएगा। 30 जून 2018 से पहले पीएचडी पूरी कर चुके छात्रों को डिग्री दी जाएगी।'
जेएनयू की स्थापना साल 1969 में हुई थी और इसका पहला और एकमात्र दीक्षांत समारोह साल 1972 में आयोजित किया गया था।
उस वक्त जाने माने पत्रकार, शिक्षाविद और राजनयिक गोपालस्वामी पार्थसारथी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर थे।
जेएनयू के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए अभिनेता बलराज साहनी ने भाषण में कहा था, 'यह मेरी असीम आशा और प्रार्थना है कि आप जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय से डिग्री लेकर निकलने वाले ऐसी सफलता पाएं जहां मैं और मेरी पीढ़ी के कई लोग असफल रहे।'
विश्वविद्यालय में इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि के बारे में जानकारी अब तक नहीं दी है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau