बीजेपी नेता नरेश अग्रवाल राज्यसभा सांसद जया बच्चन के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बयान देकर बुरे फंस गए हैं।
कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने मंगलवार को उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि फ़ायदा देख के दूसरी पार्टी में कूदने वाले को क्या मर्द कहते हैं।
रेणुका चौधरी ने जया बच्चन का बचाव करते हुए कहा, 'जया जी एचिवर हैं। अमिताभ बच्चन से शादी करने के पहले ही उन्होंने जया भादुड़ी के रुप में अपना मुकाम हासिल कर लिया था।'
वहीं नरेश अग्रवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, 'नरेश अग्रवाल सारी पार्टी घूमते हैं, फ़ायदा देख के दूसरी पार्टी में कूद पड़ते हैं, क्या यह मर्द की पहचान है। वह क्या सोचते हैं अब यह मह्तवपूर्ण नहीं है, सवाल यह है की अब बीजेपी क्या करती है।'
Jaya ji is an achiever,even before marrying Amitabh Bachchan she was famous as Jaya Bhaduri. Saari party ghumte hain(Naresh Agrawal), fayda dekh ke dusri party mein kood padte hain, ye mard ki pehchan hai? What he thinks doesn't matter,question is what is BJP doing?: R.Chowdhury pic.twitter.com/TJRYGeEkNM
— ANI (@ANI) March 13, 2018
बता दें कि सोमवार को ही नरेश अग्रवाल ने एसपी (समाजवादी पार्टी) की तरफ से राज्यसभा टिकट नहीं मिलने के बाद नाराज़ होकर पार्टी छोड़ दी और बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का दामन थाम लिया।
जया बच्चन को टिकट दिये जाने पर नरेश अग्रवाल ने कहा था कि 'फिल्म में काम करने वाली, नाचने वाली से मेरी हैसियत छोटी कर दी गई... उनके नाम पर मेरा टिकट काटा गया, मैंने इसको बहुत उचित नहीं समझा। मेरी किसी शर्त पर नहीं आया, कोई राज्यसभा की टिकट की मांग नहीं की है।'
हालांकि पार्टी के अंदर और बाहर की आलेचना झेलने के बाद अग्रवाल ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए अपना बयान वापस ले लिया है।
उन्होंने कहा, 'मैने कुछ कहा था लेकिन मीडिया ने उसे अलग ही एंगल दे दिया। मैं बस यही कह सकता हूं कि मैनें किसी को ठेंस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं बोला। अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अफ़सोस ज़ाहिर करता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं।'
इससे पहले समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी वास्तव में महिलाओं का सम्मान करती है, तो उन्हें अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'श्रीमती जया बच्चन जी पर की गयी अभद्र टिप्पणी के लिए हम बीजेपी के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है। ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है। बीजेपी अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये। महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए।'
और पढ़ें- जया के खिलाफ नरेश अग्रवाल की विवादित टिप्पणी, सुषमा के बाद ईरानी-रूपा गांगुली ने जताया ऐतराज
Source : News Nation Bureau