विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बोल फिर बिगड़े हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री और पूर्व लोकसभा सांसद जया प्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।
आजम खान ने जया प्रदा को 'नाचने वाली' बताया और कहा कि वह उनके मुंह नहीं लगना चाहते हैं।
दरअसल जया प्रदा ने शनिवार को कहा था कि जब वह 'पद्मावत' मूवी देख रही थीं तब उन्हें अलाउद्दीन खिलजी का किरदार देखकर आजम खान की याद आ गई थी।
उन्होंने चुनाव के समय को याद करते हुए कहा था, 'जब मैं पद्मावत देख रही थी, खिलजी के कैरेक्टर ने मुझे आजम खान जी की याद दिलाई, उन्होंने कैसे मुझे प्रताड़ित किया था जब मैं चुनाव में खड़ी थी।'
और पढ़ें: कॉलेज से निकली छात्रा को युवक ने चाकू घोंपा, मौके पर ही तोड़ा दम
इस बयान के बाद आजम खान समर्थकों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।
आजम खान देर रात एक मुशायरे में पहुंचे हुए थे जहां पर उन्होंने मंच से कहा, 'पद्मावत बनी, सुना है खिलजी का रोल बहुत बुरा है। सुना है पद्मावत ने खिलजी के आने से पहले दुनिया छोड़ दी। मगर अभी एक नाचने वाली ने खादिम के बारे में कुछ कहा है, अब बताओ नाचने-गाने वालों के मुंह लगेंगे तो सियासत कैसे करेंगे।'
उन्होंने इसी बीच जया प्रदा को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी मिसाल पेश करो कि लोग तुम्हे अपना बनाने किले मजबूर हो जाएं।
बता दें कि 2004 और 2009 में उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सदस्य रहीं जया ने आजम पर 2009 में कई आरोप लगाए थे, उन्होंने कहा था कि सपा नेता ने उनकी अश्लील तस्वीरें बंटवाई थीं, यह पीड़ा उन्हें पद्मावत देखते हुए याद आ गई।
और पढ़ें: छह युवकों ने किया महिला के साथ गैंगरेप, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
Source : News Nation Bureau