जेपी इंफ्रा के 21 हज़ार फ्लैट खरीददारो को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

जेपी इंफ्रा के लगभग 21 हज़ार फ्लैट खरीददारो को सुप्रीम कोर्ट से राहत नही मिला है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के इस फैसले से होम बायर्स, बिल्डर्स की मुसीबत बढ़ी

जेपी इंफ्रा (फाइल फोटो)

Advertisment

जेपी इंफ्रा के लगभग 21 हज़ार फ्लैट खरीददारो को सुप्रीम कोर्ट से राहत नही मिला है। कोर्ट ने अपने पास लंबित सभी मामलों को NCLT, इलाहबाद को भेज दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि दिवालिया प्रकिया के 180 दिन के लिमिटेशन पीरियड की शुरुआत आज से होगी और IRP नीलामी के लिए नई निवेदाये आमंत्रित करेगी।

साथ ही कोर्ट ने कहा है कि फ्लैट खरीददार भी क्रेडिटर्स की समिति में शामिल होंगे। जेपी इंफ्रा और जेपी एसोसिएट्स IRP की ओर से आमंत्रित नीलामी प्रकिया में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

Source : News Nation Bureau

SUPREAM COURT Jaypee Infratech
Advertisment
Advertisment
Advertisment