Advertisment

कर्नाटक: आज़ाद ने कहा- जो व्यक्ति संविधान की रक्षा के लिये है उसे कैसे ध्वस्त करेगा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले जेडीएस को अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
कर्नाटक: आज़ाद ने कहा- जो व्यक्ति संविधान की रक्षा के लिये है उसे कैसे ध्वस्त करेगा

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद

Advertisment

कर्नाटक जेडीएस के साथ मिलकर में कांग्रेस सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है और दोनों दलों में बातचीत चल रही है। इधर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा है कि बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले जेडीएस को अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है।

आज़ाद ने कहा, 'हो सकता है कि बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है लेकिन उसके पास संख्या नहीं है और राज्यपाल इसमें पक्ष नहीं ले सकते हैं। क्या एक व्यक्ति जो संविधान बचाने के लिये बैठा है उसे ध्वस्त करेगा? राज्यपाल को अपने पुराने संबंधों को खत्म करना होगा चाहे वो आरएसएस हो या बीजेपी।'

कर्नाटक के निवर्तमान सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया है कि कांग्रेस के सभी विधायक उनके साथ हैं और वो जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। सिद्धारमैया कर्नाटक प्रदेश कमिटी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक अमारेगौड़ा लिंगनागौड़ा पाटिल ने दावा किया है कि उनके पास बीजेपी का फोन कॉल आया था। उन्होंने कहा, 'मुझे बीजेपी नेता का फोन आया था। उन्होंने मुझसे कहा तुम हमारे साथ हो जाओ हम तुम्हें मंत्री पद देंगे लेकिन मैं कांग्रेस के साथ ही रहूंगा।'

कर्नाटक में सरकार बनाने के सिद्धारमैया कांग्रेस और जेडीएस के चुने गए सभी विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं।

बीजेपी भी सरकार बनाने का दावा किया है। उसका कहना है कि राज्य में उसकी ही सरकार बनेगी।

बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य में हमारी सराकर बनने जा रही है। 100 फीसदी हमलोग सरकार बनाएंगे। परिणाम अभी एक दिन पहले ही आया है, अभी देखिए एक दिन में क्या होता है।'

और पढ़ें: कर्नाटक LIVE: सिद्धारमैया JDS-कांग्रेस विधायकों से करेंगे मुलाक़ात

Source : News Nation Bureau

BJP congress Ghulam nabi Azad JDS Karnataka election Governor Siddharamaiah
Advertisment
Advertisment
Advertisment